- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पानी पीने के बहाने घर में घुसकर की...
पानी पीने के बहाने घर में घुसकर की लूटपाट - आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर में लूट के इरादे से घूम रहा बदमाश पानी पीने के लिए एक घर में घुसा और लूटपाट कर भाग गया। लूट का शिकार हुए भवन निर्माण सामग्री विक्रेता ने थाने पहुँचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त का कहना था कि आरोपी ने उसकी जेब से रुपये लूटे और फिर घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड कर फरार हो गया। व्यापारी द्वारा लुटेरे का नाम बताए जाने के बाद पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार महाराजपुर कमानिया गेट के पास रहने वाले विवेक साहू का कमानिया गेट के पास रेत, ईंट, गिट्टी का कारोबार है। वह काम निपटाकर वापस घर लौटे थे। दरवाजे पर पहुँचते ही क्षेत्र में रहने वाले निहाल उर्फ मोहित मिश्रा ने उन्हें आवाज दी और पानी पीने के लिए माँगा। पानी पीने के लिए व्यापारी ने निहाल को घर के अंदर बुलाया और पानी लेने के लिए किचन में चले गये। वापस लौटने पर निहाल ने व्यापारी को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट कर कहने लगा कि उसका व्यापार जमकर चल रहा है, इसलिए उसे पैसे चाहिए। व्यापारी द्वारा इनकार करने पर निहाल ने व्यापारी के जेब में रखे 52 हजार रुपये और कार की चाबी निकालकर व्यापारी को धमकाते हुए घर से बाहर भाग निकला। बाहर निकलकर वह कार ले जाने की कोशिश करने लगा। व्यापारी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने कार पर पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी। इस बीच लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी वहाँ से फरार हो गया। व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी लुटेरे की तलाश में जुटी है।
चाकू मारकर युवक को लूटा
रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला कर पर्स व मोबाइल लूटे जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी सौरभ कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहाँ से लौटते समय घर के पास उसे अमन केवट, संजू और गौरव आदि ने रोका और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और जेब में रखा पर्स व मोबाइल लूटकर भाग गये। पर्स में करीब 5 हजार रुपये रखे हुए थे। घायल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Created On :   6 March 2020 1:52 PM IST