प्रतापी खरे का दुखद निधन

Sad demise of Pratapi Kharea resident of Kishoreganj, who lived near the city
प्रतापी खरे का दुखद निधन
पन्ना प्रतापी खरे का दुखद निधन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के बडे गणेश मंदिर के पास निवासरत किशोरगंज निवासी प्रतापी खरे का ७५ वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते २७ फरवरी की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें काफी संख्या में शामिल होकर अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि स्वर्गीय श्री खरे, संतोष, जीतेन्द्र, राहुल, संदीप, शिवम खरे व श्रीमती किरण निगम के पिताजी थे। श्री खरे के निधन हो जाने पर शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, समाजसेवियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की है। 

Created On :   1 March 2022 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story