- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Scorpio entered into fencing and jammed serious
दैनिक भास्कर हिंदी: ठेला चौपट कर फेंसिंग में घुसी स्कॉर्पियो -लगाने वाला गंभीर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र स्थित घाना दुर्गा मंदिर के पास बीती रात बेलगाम भागती स्कॉर्पियो कार के बहकने से कोहराम मच गया। चालक का वाहन पर नियंत्रण खो जाने से वाहन एक सब्जी के ठेला को चौपट करते हुए ठेला वाले को कुचलकर फेंसिंग में फँस गया। हादसे में सब्जी का ठेला लगाने वाला गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार घाना गोकुल नगरी निवासी सुरेंद्र यादव ने रात साढ़े 12 बजे के करीब थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात में वह घर पर था। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की ने घर पहुँचकर सूचना दी कि उसके पापा शंकर यादव जो कि दुर्गा मंदिर के पास ठेला लगाते हैं उनका एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर वह अपनी बहन को लेकर तत्काल मौके पर पहुँचा तो वहाँ पर पता चला कि स्कॉर्पियो कार एमपी 20 सीजी 9963 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता शंकर यादव के ठेले को टक्कर मारी और फिर कार उन पर चढ़ा दी और फिर फेंसिंग से जाकर टकरा गयी। हादसे में ठेला पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से सब्जी का ठेला लगाने वाले शंकर यादव को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हेें इलाज के लिए जामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मौके से फरार हुए आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पाजिटिव कांग्रेस नेता जबलपुर रेफर
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 283 हुई - रीवा में पहली मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मण्डला सड़क पर नागाघाटी का पहाड़ फिर धसकने लगा, राहगीरों को खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई