- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ठेला चौपट कर फेंसिंग में घुसी...
ठेला चौपट कर फेंसिंग में घुसी स्कॉर्पियो -लगाने वाला गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र स्थित घाना दुर्गा मंदिर के पास बीती रात बेलगाम भागती स्कॉर्पियो कार के बहकने से कोहराम मच गया। चालक का वाहन पर नियंत्रण खो जाने से वाहन एक सब्जी के ठेला को चौपट करते हुए ठेला वाले को कुचलकर फेंसिंग में फँस गया। हादसे में सब्जी का ठेला लगाने वाला गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार घाना गोकुल नगरी निवासी सुरेंद्र यादव ने रात साढ़े 12 बजे के करीब थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात में वह घर पर था। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की ने घर पहुँचकर सूचना दी कि उसके पापा शंकर यादव जो कि दुर्गा मंदिर के पास ठेला लगाते हैं उनका एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर वह अपनी बहन को लेकर तत्काल मौके पर पहुँचा तो वहाँ पर पता चला कि स्कॉर्पियो कार एमपी 20 सीजी 9963 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता शंकर यादव के ठेले को टक्कर मारी और फिर कार उन पर चढ़ा दी और फिर फेंसिंग से जाकर टकरा गयी। हादसे में ठेला पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से सब्जी का ठेला लगाने वाले शंकर यादव को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आईं थीं और उन्हेें इलाज के लिए जामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मौके से फरार हुए आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
Created On :   15 Jun 2020 2:29 PM IST