टीवी रिचार्ज के लिए गूगल के जरिए नंबर खोजना कारोबारी को पड़ा मंहगा

Searching for numbers through Google for TV recharge cost the businessman dearly
टीवी रिचार्ज के लिए गूगल के जरिए नंबर खोजना कारोबारी को पड़ा मंहगा
5 लाख रुपए का चूना टीवी रिचार्ज के लिए गूगल के जरिए नंबर खोजना कारोबारी को पड़ा मंहगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी बंद होने से परेशान एक 49 वर्षीय कारोबारी को गूगल सर्च के जरिए संबंधित कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर खोजना मंहगा पड़ गया। रिचार्ज में आ रही परेशानी दूर करने के नाम पर ठग ने ठाणे के धवल ठक्कर नाम के व्यक्ति को 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठक्कर की शिकायत पर ठाणे की चिलतसर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में ठक्कर ने बताया कि 14 जनवरी को वे काम खत्म कर घर पहुंचे तो पाया कि टीवी पर चैनल नहीं दिख रहे हैं। ठक्कर ने टाटा प्ले की सेवा ले रखी थी। रिचार्ज करने में आ रही परेशानी के चलते ठक्कर ने गूगल सर्च के जरिए कस्टमर केयर नंबर खोजा। जो नंबर मिला उस पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि समस्या दूर करने के लिए उन्हें अपने फोन में टाटा एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। ठक्कर ने ऐसा ही किया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जो बताया वह करते रहे। लेकिन ठक्कर यह देख कर हैरान हो गए कि उनके बैंक खाते से मोटी रकम कटने के संदेश आने लगे। आरोपी ने झांसा देकर ठक्कर के खाते से 5  लाख रुपए निकाल लिए। ठक्कर ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 
 

Created On :   17 Jan 2023 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story