- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Shiv Sena leader shot dead outside temple in Amritsar
चंडीगढ़: अमृतसर में मंदिर के बाहर शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान एक मंदिर के बाहर दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें भीड़ में से एक व्यक्ति ने गोली मारी, वारदात गोपाल मंदिर के बाहर हुई जहां सूरी और कुछ नेता मूर्तियों की अपवित्रता के खिलाफ मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।
पुलिस आयुक्त ने मीडिया को बताया, सुधीर सूरी को एक आंदोलन के दौरान गोपाल मंदिर के बाहर गोली मारी गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी में घटना के वक्त मौके पर पुलिस की मौजूदगी दिख रही है।
पुलिस के अनुसार- सूरी पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद वह गिर गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
पश्चिम बंगाल : नौकरी कांड के लिए सेक्स को लेकर तृणमूल संचालित नगर पालिका अध्यक्ष का इस्तीफा
बिहार : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मिस्र में आयोजित अफ्रीकी देशों के सांसदों के सम्मेलन में हुए शरीक, गैर परंपरागत ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की दी जानकारी
राजस्थान राजनीतिक संकट: राजस्थान में सियासी संकट के बीच दिल्ली पहुंचे गहलोत
तेलंगाना : तेलंगाना कांग्रेस सांसद ने दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब
गुजरात विधानसभा चुनाव-2022: सर्वे में जानें जनता का मूड, गुजरात में कौन सा मुद्दा बिगाड़ सकता है बीजेपी का खेल, आप के लिए साबित होगा फायदेमंद?