दिल्ली: DUSU चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी, मतदान स्थल पर सुरक्षा बल की तैनाती

- NSUI महिलाओं की भागीदारी पर जोर दे रहा है-जोसलिन नंदिता चौधरी
- छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की समस्या पर काम करना चाहती हूं-NSUI प्रत्याशी
- केंपस में फ्री वाई-फाई की व्यवस्था की जाए-ABVP
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में DUSU चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। छात्र संघ चुनाव के लिए करीब 52 कॉलेजों में अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में लगभग 2.75 लाख छात्र मतदाता हैं, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी कॉलेजों और विभागों के छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं रामजस कॉलेज के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। आज मतदान होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे। वोटों की मतगणना 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू की जाएगी।
NSUI से DUSU अध्यक्ष पद प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी ने कहा, "छात्रों से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। NSUI महिलाओं की भागीदारी पर जोर दे रहा है। मैं कैंपस में छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की समस्या पर काम करना चाहती हूं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के 50 से अधिक कॉलेजों के छात्र गुरुवार को छात्र संघ के लिए मतदान कर रहे हैं। पहली पाली का मतदान सुबह साढ़े आठ बजे शुरु हुआ है। वहीं, ईवनिंग इन कॉलेजों के छात्र दोपहर में दूसरी पाली में वोट डालेंगे। यह मतदान शाम 7.30 बजे तक जारी रहेगा। इन चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी, आप और लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन चुनाव लड़ रहे हैं। छात्रों के ये चुनाव दिल्ली की राजनीति में एक अहम स्थान रखते है।
एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर आर्यन मान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा एबीवीपी के उम्मीदवार हैं। सभी छात्र संगठन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। छात्र संगठनों का कहना है कि वे केवल छात्रों के मुद्दों पर फोकस करते हैं और यह चुनाव छात्रों से जुड़े विषयों पर लड़ा जा रहा है।
DUSU चुनाव 2025 के लिए ABVP से सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी ने कहा, "इस बार ABVP 4-0 से जीतेगी। छात्रों का पूरा समर्थन ABVP के पास आ रहा है। वोटिंग के लिए बच्चे आ रहे हैं। गर्मी के कारण बच्चे कम आ रहे हैं। हमने वादा किया है कि केंपस में फ्री वाई-फाई की व्यवस्था की जाए। मेट्रो पास की मांग हम करेंगे।
Created On :   18 Sept 2025 10:51 AM IST