गोवा: जिला पंचायत चुनाव और एसआईआर के एक साथ शुरू होने पर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने उठाए गंभीर सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना ने गोवा में जिला पंचायत चुनाव और मतदाता सूची पुनरीक्षण यानि एसआईआर प्रक्रिया के एक साथ शुरू होने पर गंभीर सवाल उठाए है। चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुएआप नेता ने कहा ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी कि दोनों प्रक्रियाओं को एक साथ शुरू करना पड़ रहा है। आप नेता मार्लेना ने चुनाव आयोग से इस संबंध में बात होने की बात कही। मार्लेना का कहना है कि ये अपने आप में विवेचना का विषय है कि जिला पंचायत चुनाव और एसआईआर एक साथ क्यों किए जा रहे है। जिला पंचायत चुनाव एक हफ्ते बाद भी गोवा में एसआईआर की प्रक्रिया को शुरु की जा सकती है, लेकिन ये लोग ऐसा नहीं करेंगे। ऐसे में सवाल का उठना लाजिमी है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है?
आपको बता दें गोवा में 4 नवंबर से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 दिसंबर को एसआईआर ड्रॉफ्ट निकाला जाएगा और 13 दिसंबर को जिला पंचायत का इलेक्शन होगा। दो-तीन दिन के बाद गोवा में जिला पंचायत चुनाव के संबंध में आचार संहिता लागू हो जाएगी
दिल्ली की पूर्व सीएम मार्लेना ने कहा गोवा में जिला पंचायत का चुनाव होने में सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव में बिजी हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में किसी के पास समय नहीं बचेगा। चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हैं, जो चुनावी प्रक्रियाओं को संपन्न करने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप नेता ने आगे कहा प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, तो जाहिर सी बात है कि कोई भी राजनीतिक दल का नेता एसआईआर की प्रक्रिया पर नजर बनाकर नहीं रख पाएगा।
Created On :   8 Nov 2025 8:32 AM IST












