पेश नहीं हुए शिवसेना सांसद सजय राऊत, 27 जुलाई को हाजिर होने फिर जारी समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत संसद के मॉनसून सत्र में शामिल होने का हवाला देकर बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए। राऊत ने अपने वकील के जरिए ईडी को पत्र भेजकर पेशी के लिए 7 अगस्त तक मोहलत मांगी थी। लेकिन जांच एजेंसी उन्हें राहत देने को तैयार नहीं है। ईडी ने राऊत को एक बार फिर समन जारी कर दिया है और उन्हें 27 जुलाई को जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में हाजिर रहने को कहा है।बता दें कि राऊत से गोरेगांव के 1034 करोड़ रुपए के पत्राचाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। इससे पहले 1 जुलाई को इसी मामले में ईडी राऊत से 10 घंटे पूछताछ कर चुकी है पूछताछ के बाद राऊत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उन्होंने जांच एजेंसी के सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे जब भी बुलाया जाएगा वे जांच में सहयोग करेंगे। इस मामले में राऊत की पत्नी वर्षा राऊत से भी पूछताछ कर चुकी है जबकि राऊत के करीबी और कारोबारी प्रवीण राऊत इसी मामले में सलाखों के पीछे हैं। आरोप है कि पत्राचाल घोटाले के पैसे में से प्रवीण राऊत ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए अपनी पत्नी माधुरी के खाते में ट्रांसफर किए थे। इन पैसों में से माधुरी ने 55 लाख रुपए बिना ब्याज के वर्षा को दिए थे जिससे दादर इलाके में एक फ्लैट खरीदा गया था। राऊत परिवार का दावा है कि उन्होंने उधार लिए गए पैसे लौटा दिए थे।
Created On :   20 July 2022 10:17 PM IST