पान मसाले के थैले में गांजा लेकर आया तस्कर

Smuggler brought hemp in paan spice bag
पान मसाले के थैले में गांजा लेकर आया तस्कर
पान मसाले के थैले में गांजा लेकर आया तस्कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान गढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर कटनी से पान मसाले के थैले में गांजा भरकर यहाँ बेचने के लिए आया था। सूत्रों के अनुसार गढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल के पास एक चाय की दुकान पर खड़े व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण सक्सेना उम्र 31 वर्ष निवासी माधव नगर कटनी होना बताया। उसके पास मिले पान मसाले के थैले की तलाशी लेने पर उसमें गांजा होना पाया गया। बरामद किए गए गांजा की तौल कराने पर कुल वजन दस किलो निकला, वहीं उसके पास से एक मोबाइल, 5 हजार रुपए नकदी जब्त कर धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Created On :   6 March 2020 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story