- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में किसान की हत्या मामले के...
लॉकडाउन में किसान की हत्या मामले के आरोपी सिपाही को कर दिया बहाल -आंदोलन की चेतावनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन में किसान की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में सस्पेंड किये गए सिपाहियों को बहाल करने का आरोप लगाते हुए मृतक बंशी कुशवाहा को न्याय दिलाने की माँग आईजी भगवत सिंह चौहान से की गई है। बंशी कुशवाहा की हत्या के मामले में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने भी आईजी से माँग की है कि इस मामले में यदि लीपा-पोती की गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि बंशी की हत्या के मामले में प्रदेश सरकार ने पुलिस अधिकारियों का तबादला कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद आरोपियों को किस आधार पर बहाल किया गया, जबकि उन्हें बर्खास्त किया जाना था। अब फिर से पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाये। पिछड़ा वर्ग के सुरेन्द्र यादव, अब्बास अंसारी, कैलाश ठाकुर, इम्तियाज अंसारी, विष्णु कुशवाहा, सुमेर कुशवाहा, मृतक की पत्नी पूनम कुशवाहा एवं उनके पुत्र को आईजी ने आश्वासन दिया है कि वे बंशी की मौत के मामले में निष्पक्ष जाँच करायेंगे तथा इस मामले में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा।
Created On :   13 Jun 2020 2:19 PM IST