सोमनाथ एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त कोच की जाँच शुरू - डब्ल्यूसीआरईयू ने मेंटेनेंस में लापरवाही के प्रति किया था आगाह

सोमनाथ एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त कोच की जाँच शुरू - डब्ल्यूसीआरईयू ने मेंटेनेंस में लापरवाही के प्रति किया था आगाह
सोमनाथ एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त कोच की जाँच शुरू - डब्ल्यूसीआरईयू ने मेंटेनेंस में लापरवाही के प्रति किया था आगाह

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में चिंगारियाँ निकलने की घटना की आग जबलपुर रेल मंडल तक पहुँच जाने के बाद कोचिंग डिपो में दुर्घटनाग्रस्त कोच की जाँच शुरू हो गई है। ट्रेन से एसी कोच को काटने के बाद उसे कोचिंग डिपो में लाने के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जिसमें कोच के एसी सिस्टम के ब्लोअर में खराबी की बात सामने आई है। विदित हो कि एसी कोच के मेंटेनेंस में स्टाफ की कमी और अव्यवस्थाओं को लेकर 15 जनवरी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने कोचिंग डिपो में धरना-प्रदर्शन कर रेल प्रशासन को आगाह किया था, जिसमें कहा गया था कि स्टाफ की कमी के कारण कोचिंग डिपो में कोचेस का मेंटेनेंस करने में परेशानी आ रही है। यूनियन ने एसी मैकेनिकों को 7 कोचों में अकेले भेजने का विरोध किया था। साथ ही ठेकेदारी के नाम पर गुणवत्ताहीन काम कराए जाने पर नाराजगी जताई थी। गौरतलब है िक बुधवार को सोमनाथ एक्सप्रेस के एचए-1 कोच के टॉयलेट के नीचे के हिस्से से चिंगारी निकलने के बाद कोचेस में धुआँ भर गया था। तकनीकी सुधार के बाद ट्रेन के जबलपुर आने के बाद उसे जाँच के लिए कोचिंग डिपो लाया गया था। 
हादसे से सबक ले रेलवे  
वहीं यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया और मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि रेल प्रशासन को इस हादसे से सबक लेना चाहिए, इन खामियों के बारे में यूनियन ने पहले ही रेल प्रशासन को सचेत किया था। एसीटीएल विभाग में बिना लिखित आदेश के कोचिंग डिपो स्टाफ पर दबाव बनाकर असुरक्षित कार्य कराया जा रहा है, जिससे रेल संचालन के लिए खतरा पैदा हो गया है। 

Created On :   29 Jan 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story