- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे...
शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने मां को पीटा
By - Bhaskar Hindi |29 March 2022 12:03 PM IST
कपूत की करतूत शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने मां को पीटा
डिजिटल डेस्क, खामगांव | शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने के कारण को लेकर बेटे ने मां को मारपीट कर घायल करने की घटना तहसील के ग्राम गारडगांव में घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक रामकृष्ण वानखडे (३२) ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका चचेरा भाई प्रफुल्ल अश्रू वानखडे (२६) ने शुक्रवार की शाम मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगा। मां ने पैसे देने से मना करने पर गुस्से में आकर उसने मां को लोहे के फायटर से मारपीट कर घायल किया। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने प्रफुल्ल वानखडे के खिलाफ धारा ३२४, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है।
आगे की जंाच पुलिस कर रही है।
Created On :   29 March 2022 5:30 PM IST
Next Story