पुत्र ने कर दी पिता की हत्या -दोनों ने मिलकर पी थी शराब

Son killed father - both of them had drunk alcohol
पुत्र ने कर दी पिता की हत्या -दोनों ने मिलकर पी थी शराब
पुत्र ने कर दी पिता की हत्या -दोनों ने मिलकर पी थी शराब

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर में सब्जी का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र शराब पीकर रोजाना विवाद करते थे। गुरुवार की रात दोनों में विवाद हुआ और कलियुगी पुत्र ने पिता की नाक में घूँसे से प्रहार किया जिससे पिता की मौत हो गयी। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है। 
नाक पर घूंसा मारा
सूत्रों के अनुसार अधारताल जवाहर नगर में जीवन पटेल के मकान में किराए से रहने वाले रविनंदन पटैल उम्र 45 वर्ष अपने परिवार व बेटा नागेन्द्र के साथ रहते थे। मूलत: वे मझगवाँ के रहने वाले थे और कुछ समय से यहाँ आकर निवास कर रहे थे। पिता-पुत्र दोनों सब्जी का ठेला लगाते थे। रात पौने आठ बजे के करीब नशे की हालत में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा के दौरान पुत्र नागेन्द्र ने पिता की नाक में घूँसा मारा जिससे वह जमीन पर गिरे और उनकी मौत हो गयी। इस दौरान आसपास रहने वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर मामले की जाँच करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल रवाना किया। 
 

Created On :   20 Dec 2019 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story