- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- State's largest ring road to be built in Jabalpur involved in Bharatmala project
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतमाला परियोजना में शामिल हुई जबलपुर में बनने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया पत्र, सांसद राकेश सिंह को भेजी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में बनने वाली मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल कर लिया गया है। इस हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है और इसकी जानकारी सांसद राकेश सिंह को भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जबलपुर प्रवास के दौरान सांसद राकेश सिंह के आग्रह पर मंत्री श्री गडकरी ने इस 112 किलोमीटर लंबी प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड को स्वीकृति दी थी और सांसद श्री सिंह लगातार इस रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल कराने प्रयासरत थे और विगत समय केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से इस आशय से भेंट भी की थी। सांसद श्री सिंह ने बताया कि रिंग रोड को भारतमाला परियोजना में शामिल होने से अब इसके निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा और इसके लिए फंड में कोई कमी नहीं होगी। सांसद श्री सिंह के अनुसार भारतमाला परियोजना में शामिल होने से अब यह रिंग रोड देश की प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हो जाएगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-दमोह सड़क - जीरो प्वॉइंट दमोहनाका चौराहे से ही बर्बाद
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में सीजीएचएस की छठवीं डिस्पेंसरी को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी वित्तीय स्वीकृति
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्रेड बिगड़ा, सीएम हेल्पलाइन में 10वें नंबर पर जबलपुर जिला
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी इंटरसिटी - डेमो ट्रेन चलाने दिया जा रहा प्रशिक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: MP News:एक दिन के लॉकडाउन के दौरान भोपाल, जबलपुर और इंदौर की सड़कें सुनसान दिखी