युवक के साथ मारपीट घर पर किया पथराव

Stone pelted at home with young man
युवक के साथ मारपीट घर पर किया पथराव
खामगांव युवक के साथ मारपीट घर पर किया पथराव

डिजिटल डेस्क, खामगांव | मामूली विवाद में छह युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर युवक के घर पर पथराव करने की घटना स्थानीय बालापुर फैल परिसर में शुक्रवार ४ मार्च की रात घटी। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन युवकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्की अनिल खोसे (२४) निवासी बालापुर फैल ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वह शुक्रवार की शाम स्कूटी से घर जा रहा था। इस बीच बालापुर फैल के शेरावाली मंदिर समीप सागर भोजने, शुभम शेजोले, मनीष गायकवाड़, प्रविण भोजने, अरविंद भोजने, रवी ठोसर ने रोककर विवाद करके मारपीट की। उक्त सभी युवकों ने उसका पीछा कर शिकायतकर्ता के घर तक आकर घर पर पथराव किया। जिससे पड़ोसी देविदास नारायण शिंदे के सिर में पत्थर लगने से वे घायल हुए। ऐसी शिकायत पर पुलिस ने उक्त सभी युवकों के खिलाफ धारा १४३, १४७, ३२३, ३२४, ३३७, ५०४ के तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जंाच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   7 March 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story