- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट...
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, खामगांव। सामाजिक प्रसार माध्यम पर जातीय हिंसा एवं सार्वजनिक शांतता भंग करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सम्बंधित व्यक्ति पर पुलिस विभाग व्दारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी पुलिस विभाग व्दारा दी गई हैं। इस संदर्भ में अप्पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व्दारा एक पत्रक घोषित किया गया हैं। जिसमें कहा हैं कि, सामाजिक प्रसार माध्यम के गलत इस्तेमाल कारण कई अनुचित घटनाएं होकर कानुन एवं सुव्यवस्था का सवाल निर्माण होता है। सार्वजिनक शांतता भंग होकर जातीय सद्भाव पर गलत परिणाम हुआ हैं। सामाजिक प्रसार माध्यम जैसे की व्हॉटसएप, व्टिटटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं आदि एप्स का इस्तेमाल नागरिकों व्दारा बड़े पैमाने पर किया जाता हैं। इस प्रसार माध्यम का इस्तेमाल नागरिक जानकारी के लिए एवं उनके व्यक्तिगत मत रखने के लिए करते हैं, उसी तरह कुछ नागरिक मिलकर सामाजिक प्रसार माध्यम पर समूह, ग्रुप कम्युनिटी निर्माण कर उसमें सक्रिय रूप से विविध विषयों पर चर्चा करते, पोस्ट करते हैं। लोकशाही में ऐसे प्रकार के समाजमाध्यम पर विविध विषयों पर हो रहे चर्चा, तर्क – वितर्क रखने यह बहूत उत्साहवर्धक बाब हैं। लेकिन कुछ लोक प्रसारमाध्यम पर उनका मत रखने के प्रक्रिया दौरान विकृत ध्वनिचीत्रफीत, ध्वनिफित, टिप्पणी प्रसारित करते एवं एकदूसरे के खिलाफ गुस्सा, व्देश फैलाते हैं। उसमें से कुछ समाज, समुदाय, व्यक्ती के मन को ठेस पहुंचाने को जिम्मेदार साबीत होते हैं। इस लिए पुलिस विभाग, खामगांव की ओर से जनता को आवाहन किया जाता हैं कि, किसी भी समुहां के, समुदाय के मन को ठेस पहुंचेगी, ऐसी पोस्ट ऑडीओ, व्हिडीओ, मसेज सामाजिक प्रसारमाध्यमों पर प्रसारित न करें, ऐसी पोस्ट फैलाने वाले पर प्रचलीत कानुन तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे सभी जनता से सामाजिक प्रसारमाध्यम पर कोई भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक तेढ निर्माण करने वाले पोस्ट, अफवाह प्रसारित, व्हायरल हूई तो उसे पुन प्रसारित न करते उस बारे में संबधित पुलिस थाने को जानकारी दें, संबधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आवाहन पुलिस प्रशासन ने किया हैं।
Created On :   6 May 2022 5:19 PM IST