47 ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन कामकाज ठप

Strike - online work of 47 gram panchayats stalled
47 ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन कामकाज ठप
हड़ताल 47 ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन कामकाज ठप

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले की 547 ग्राम पंचायतों में काम करने वाले संगणक परिचालक प्रलंबित मांगों को लेकर विगत 4 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसका विपरीत परिणाम ग्राम पंचायत की ऑनलाइन प्रक्रिया पर दिखाई दे रहा है। जिले की 47 ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन काम पूरी तरह से ठप हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र शासन ग्राम विकास व सूचना तंत्रज्ञान विभाग के माध्यम से 2011 से संग्राम संगणीकृत ग्रामीण महाराष्ट्र सेवा शुरू की गई है। अब इस सेवा का नाम बदलकर आपली सरकार सेवा केंद्र किया गया है। सेवा केंद्र के तहत जिले की 547 ग्राम पंचायतों में संगणक परिचालकों की नियुक्ति की गई है। परिचालकों के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से सेवा उपलब्ध की जाती है। वहीं ऑनलाइन माध्यम से सरकारी योजना एवं प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जाते हैं, लेकिन विगत चार माह से संगणक परिचालकों को मानधन नहीं दिए जाने के कारण चालकों ने कामबंद हड़ताल पिछले 4 अप्रैल से शुरू किया है।

हड़ताल का असर इतना दिखाई दे रहा है कि, ग्राम पंचायत का ऑनलाइन कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। ग्राम पंचायतों की जानकारी, योजना की जानकारी तथा अन्य सरकारी कामकाज की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद हो चुकी है। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हाेने वाले प्रमाणपत्र समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र साखरे, सचिव प्रमोदकुमार गौतम द्वारा जानकारी दी गई कि, यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो इससे भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

Created On :   11 April 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story