आदिवासी लड़कियों का छात्रावास शुरू करने धरना

Strike to start tribal girls hostel
आदिवासी लड़कियों का छात्रावास शुरू करने धरना
खामगांव आदिवासी लड़कियों का छात्रावास शुरू करने धरना

डिजिटल डेस्क, खामगांव. स्थानीय शासकीय तंत्रनिकेतन कालेज यहां दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए निर्माण किए गए छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर २ सितम्बर को शिवसेना की ओर से उक्त छात्रावास के सामने धरना आंदोलन किया गया।  विगत दो साल से उक्त छात्रावास धुल खा रहा है। छात्राअें को शिक्षा, सुख सुविधाओ से वंचित रखने का काम अधिकारियों ने शुरू किया हैं। इस के खिलाफ शिवसेना तहसील ने आवाज बुलंद कर २ सितम्बर को उक्त छात्रावास के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया। उक्त इमारत कब्जे में लेकर प्रवेश प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक छात्रा को न्याय देने की मांग की। अन्यथा शिवसेना अपने स्टाइल से जवाब देंगी, ऐसी चेतावनी शिवसेना नेता प्रा. डा. अनिल अमलकार ने इस समय दी। उक्त आंदोलन के समय विधानसभा संगठक रवि महाले विधानसभा, तहसीलध्यक्ष विजय बोदडे, शहर प्रमुख विजय इंगले, जेष्ठ नेता सुभाष ठाकुर, देवीदास उमाले, गजानन माने, प्रमोद कव्हडे, आनंद चिंडाले, पंजाबराव पेसोडे, नीलेश पारस्कर, प्रकाश खंडारे, गणेश सरोदे, प्रज्वल थोटंगे, ऋषिकेश राठोड, गणेश देशमुख, गौरव शेगोकार, हरीश सोलंके, प्रकाश पवार, नंदु भारसाकले, ज्ञानेश्वर सोलंके, विजय तायडे, सूरज बेलोकार उपस्थित थें।

Created On :   4 Sept 2022 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story