शालाएं शुरू होने से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी खुश

Students as well as parents are happy with the start of schools
शालाएं शुरू होने से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी खुश
 गोंदिया शालाएं शुरू होने से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी खुश

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में सभी शालाएं, महाविद्यालय बंद कर दिए गए थे, लेकिन जैसे-जैसे स्थिति नियंत्रण में आती गई, वैसे-वैसे जिला प्रशासन द्वारा शालाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया। कक्षा 8वीं से 12वीं तक की शालाएं 1 फरवरी से शुरू कर दी गई थी। इसके बाद स्थिति में और अधिक सुधार होने पर 14 फरवरी से कक्षा पहली से सातवीं तक की स्कूलें भी शुरू करने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया। जिसके बाद 14 फरवरी को जिले की 1664 शालाओं में से 1630 शालाएं फिर से शुरू हो गई। पहले ही दिन विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शिक्षाधिकारी महेंद्र मोटघरे के अनुसार 14 फरवरी को पहले ही दिन 1 लाख 53 हजार 206 बच्चे शालाओं में पहुंचे। सभी शालाओं को कोरोना नियमों का पालन करते हुए शुरू किया गया है। विद्यार्थियों को शाला में भेजने से पूर्व पालकों की ओर से सहमति पत्र लिखकर लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कक्षाओं में विद्यार्थियों को मास्क के साथ आने को कहा गया है। 

लंबे अंतराल के बाद पहली से सातवीं तक की कक्षाएं शुरू होने के कारण विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। लंबे समय तक घरों में रहने के बाद उन्हें बाहर के मुक्त वातावरण में शालाओं में जाने का अवसर मिला एवं सहपाठी भी दिखाई पड़े। इससे उनमें मिलजुलकर पढ़ाई करने के प्रति उत्साह नजर अाया। उल्लेखनीय बात यह रही कि, बच्चों को शालाओं में जाने का जितना उत्साह था, उतना ही उत्साह विद्यार्थियों के पालकों में भी दिखाई पड़ा। कुछ पालकों से चर्चा करने पर उनका कहना था कि, लंबे समय से बच्चे घरों में कैद जैसे थे एवं संक्रमण के खतरे को देखते हुए वे भी अपने पाल्यों को शाला में भेजने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। 

अब वातावरण में काफी बदलाव आया है। साथ ही संक्रमण की गति भी धीमी हो गई है। इसलिए बच्चों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए शाला की आवश्यकता को समझते हुए वे बच्चों को शाला में भेजने में प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।

Created On :   16 Feb 2022 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story