- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sutra Service: The operators of Rewa-Satna ran into logs, three heads broke
सतना: सूत्र सेवा: रीवा-सतना के ऑपरेटरों में चले लट्ठ, तीन के सिर फूटे

डिजिटल डेस्क, सतना। रीवा-सतना के बीच चलने वाली सूत्र सेवा बस के दो गुटों में सवारियों को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मार्तंड कॉम्पलेक्स में जमकर मारपीट हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए, जिनकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई, वहीं थाने में ही झगड़े पर उतारू हो रहे दोनों तरफ के 4 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
क्या है मामला ---
पुलिस ने बताया कि रीवा-सतना के बीच आवागमन सुगम बनाने के लिए दोनों नगर निगम के द्वारा सूत्र सेवा बस का संचालन किया जा रहा है। सोमवार को अपनी-अपनी गाडिय़ों में सवारी बैठाने की बात पर सतना और रीवा के बस ऑपरेटर आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष से बस मालिक कृष्ण कुमार त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय लालबिहारी 59 वर्ष, निवासी चिल्ला, थाना जैतवारा, के साथ उनके मैनेजर उमेश पुत्र बुद्धसेन शुक्ला 40 वर्ष, निवासी नईबस्ती, थाना कोलगवां, को गंभीर चोटें आईं, जिनकी रिपोर्ट पर मनोज सोनी समेत 3 के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 का अपराध दर्ज किया गया। वहीं मारपीट में दूसरी तरफ से कंडक्टर मनोज पुत्र इंद्रजीत सोनी 39 वर्ष, निवासी देउरा, थाना रामपुर बाघेलान घायल हो गया, जिसकी शिकायत पर उमेश शुक्ला सहित 3 के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 की कायमी की गई। इतना ही नहीं पुलिस ने दो बसों को भी जब्त कर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
थाने में विवाद पर 4 गए जेल ---
अपराध दर्ज कराने के बाद जब दोनों पक्ष वापस जाने के लिए कोतवाली से बाहर निकलने लगे, तो एक बार फिर उनके बीच गहमा-गहमी हो गई। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। ऐसे में एक पक्ष से सूर्यकांत पुत्र रामराज त्रिपाठी 30 वर्ष, निवासी डोमहाई थाना सभापुर और विष्णुकांत तिवारी पुत्र रामकिशोर 44 वर्ष, निवासी आमाटोला, थाना देहात एवं दूसरी तरफ से मनोज पुत्र अजय सिंह 40 वर्ष, निवासी लोखरिहा थाना कोठी व रोहित पुत्र विष्णुकांत द्विवेदी 27 वर्ष, निवासी सेमरिया-रीवा, को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
सतना: सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
सतना: अमानक पाए गए गुजरात से सतना भेजे गए २ लाख राष्ट्रीय ध्वज
सतना: बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे
नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: नगर निगम की 11 सीटों में से बीजेपी ने 7, कांग्रेस ने 3 तो वहीं आप ने 1 सीट पर जमाया कब्जा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम : सतना में बीजेपी ने दर्ज की जीत, कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को किया पराजित