- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Teacher slapped affected the eye of an student
दैनिक भास्कर हिंदी: टीचर ने मारा ऐसा चांटा, मासूम छात्र की नजर हो गई तिरछी, दिखने लगी डबल इमेज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लिटिल वल्र्ड स्कूल तिलवारा में पांचवीं कक्षा में पढऩे वाले 11 वर्षीय छात्र को टीचर ने पहले चांटा मारा और फिर उसी जगह पर डायरी दे मारी। इससे मासूम छात्र की एक आंख की नजर तिरछी हो गई। इसके बाद उसे दोनों आंखों से डबल इमेज दिखने लगी। छात्र का जबलपुर से लेकर मुंबई तक इलाज कराया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आया। इस मामले में तिलवारा पुलिस ने टीचर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 336 का प्रकरण दर्ज किया है।
ये है मामला - गोदावरी अपार्टमेंट विजय नगर निवासी आशीष पचौरी का 11 वर्षीय पुत्र जनमेजय पचौरी लिटिल वल्र्ड स्कूल तिलवारा में कक्षा पांचवीं का छात्र है। 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे स्कूल की असेम्बली में जनमेजय का एक छात्र के साथ में झगड़ा हुआ था। जनमेजय को झगड़ा करते हुए टीचर अमरदीप अरोरा ने देख लिया। असेम्बली के बाद टीचर अमरदीप ने जनमेजय को डायरी लेकर बुलाया। टीचर ने पहले जनमेजय की आंख के बाजू में तमाचा मारा। इसके बाद उसकी जगह पर डायरी से भी मार दिया। आंख के बाजू में चोट लगने से जनमेजय को दिखना बंद हो गया। इसके बाद टीचर ने उसे क्लास में भेज दिया। क्लास में टीचर ने देखा कि जनमेजय अजीब तरह से देख रहा है। टीचर ने उससे पूछा कि क्या हो गया, तब उसने बताया कि उसे दिखाई नहीं दे रहा है।
प्रबंधन ने कहा कि बच्चा चश्मा नहीं लाया है
आशीष पचौरी ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे उसके पास स्कूल प्रबंधन का फोन आया कि आपका बच्चा आज चश्मा लाना भूल गया है। उसने कहा कि मेरे बच्चे को चश्मा नहीं लगता है। स्कूल पहुंचने पर उसे प्रिंसिपल के ऑफिस में बैठाया गया। उसे बच्चे से नहीं मिलवाया गया। टीचर ने उन्हें बताया कि बच्चे को उसने पीठ में मारा था। इससे उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, वे बच्चे को लेकर घर आ गए। जब उन्होंने घर आकर देखा तो बच्चे की एक आंख की नजर तिरछी हो गई थी। उसे डबल इमेज दिखाई दे रही थी। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और तिलवारा थाने में शिकायत की गई। सभी ने उन्हें पहले बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी।
पहले शहर फिर मुंबई में कराया इलाज
बच्चे की हालत देखकर उसके माता-पिता घबरा गए। वे सबसे पहले नेत्र विशेषज्ञ के पास लेकर पहुंचे, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद शहर के दो न्यूरो सर्जन से इलाज कराया गया, जब बच्चे को कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए मुंबई ले गए। मुंबई में इलाज कराने के बाद जनमेजय की हालत जस की तस बनी हुई है।
टीचर पर दर्ज कराई एफआईआर
गुरुवार को मां अर्चना पचौरी और पिता आशीष पचौरी अपने बेटे जनमेजय को लेकर तिलवारा थाने पहुंचे। थाने में टीचर अमरदीप अरोरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने टीचर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 336 का प्रकरण दर्ज किया है। पी-4
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अस्पताल में घायल दंपति से मांगे रुपए, नहीं मिले तो कर दिया डिस्चार्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: एक दर्जन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
दैनिक भास्कर हिंदी: MP : रामसर कन्वेंशन का अब प्रदेश में पालन किया जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: आग लगाने से पहले जानें, क्या है 'मुसलमानों का गाय को बम खिलाने का सच'