प्रशिक्षण कार्यशाला में 22 शालाओं के शिक्षक हुए शामिल

Teachers of 22 schools participated in the training workshop
प्रशिक्षण कार्यशाला में 22 शालाओं के शिक्षक हुए शामिल
गोंदिया प्रशिक्षण कार्यशाला में 22 शालाओं के शिक्षक हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डीबीएम शिक्षण संस्था द्वारा संचालित गोंदिया पब्लिक स्कूल में मैकमिलन एज्युकेशन एवं गोंदिया पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की 22 स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रशिक्षिका दिव्या लखेरा व शाला प्राचार्य जितेंद्र तलरेजा के हाथों किया गया। इस समय तलरेजा ने नई शिक्षा नीति के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नीति का उद्देश्य देश को वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक रूप से महाशक्ति बनाना तथा देश में शिक्षा का सार्वभौमिकरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च करना है। इस समय दिव्या लखेरा ने भी अपने मनोगत रखे। द्वितीय दिन कार्यशाला में लखेरा ने नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित बारीकियों से उन्हें अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। संस्था अध्यक्ष प्रो. अर्जुन बुद्धे व सचिव डा. इंदिरा सपाटे ने नई शिक्षा नीति के प्रशिक्षण कार्यशाला की सराहना की। 

Created On :   14 Jan 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story