घूम-घूमकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में बाइक से घूम-घूमकर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसके हनुमानताल निवासी साथी को भी पकड़कर 1 सोने की चेन, 7 मोबाइल एवं बिना नंबर की स्कूटी भी जब्त की गई है। यह जानकारी एक पत्रकारवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी।
पुलिस कंट्रोल रूम में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 5 जुलाई को महानद्दा निवासी 72 वर्षीय माया देवी लोकवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी िक शाम 4 बजे पैदल जाते समय एक बिना नंबर की स्कूटी में आए युवक ने उनकी सोने की चेन लूट ली। इसी दिन एसएएफ के आरक्षक सतीश कौशल ने भी कटंगा तिराहे पर उसके मोबाइल को स्कूटी में आए युवक द्वारा छीनने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब नरसिंह मंदिर के पीछे टपरिया बस्ती निवासी 23 वर्षीय अद्दू उर्फ अल्तमश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, तब उसने इन वारदातों को अंजाम देने के साथ ही लूटे गए मोबाइल को अपने घर पर रखने और 1 सोने की चेन, एक मोबाइल व स्कूटी को हनुमानताल निवासी 42 वर्षीय असलम असंारी को बेचने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 सोने की चेन, 7 मोबाइल एवं बिना नंबर की स्कूटी जब्त की गई है।
Created On :   12 July 2022 11:45 PM IST