हवालाती को छुड़ाने शराबी ने हंगामा मचाया - मामला दर्ज

The alcoholic created an uproar by releasing the hawati - case registered
हवालाती को छुड़ाने शराबी ने हंगामा मचाया - मामला दर्ज
हवालाती को छुड़ाने शराबी ने हंगामा मचाया - मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाने में बीती रात पुलिस द्वारा हवालात में बंद किए गए एक आरोपी को छुड़ाने पहुँचे शराबी ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा मचाया। नशे की हालत में थाने पहुँचे व्यक्ति को जब संतरी पहरे पर तैनात आरक्षक ने रोकने की कोशिश की तो उसने विवाद करते हुए आरक्षक से हाथापाई कर दी। थाने के अंदर मारपीट होती देख अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया उसके बाद मामला शांत हुआ। उधर आरक्षक की रिपोर्ट पर हंगामा मचाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
सूत्रों के अनुसार रांझी थाने में पदस्थ आरक्षक मनोज ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीती रात 10 से 2 बजे तक संतरी पहरे पर थाने में डयूटी पर तैनात था। किसी मामले में पुलिस ने दीपक पटेल को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था। रात साढ़े 12 बजे के करीब एक व्यक्ति शराब के नशे में थाने पहुँचा और अंदर जाने लगा, संतरी पहरे पर तैनात आरक्षक ने उसे अंदर घुसने से रोका तो वह बहक गया और  गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि दीपक पटेल को हवालात से निकाल कर अभी रिहा करो नहीं तो सब को मारूँगा। उसी समय थाना स्टाफ द्वारा उस व्यक्ति को समझाइश दी गई परन्तु वह व्यक्ति नहीं माना और अंदर हवालात में जाने लगा। आरक्षक ने उस व्यक्ति को रोका तो उसने आरक्षक के साथ  झूमाझटकी कर गाली गलौज कर दी। हंगामा होता देख  थाने के स्टाफ राजेन्द्र त्रिपाठी, राजेश डेहरिया, और अन्य ने बीच बचाव किया और मामला दर्ज कर आरोपी श्रीराम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

Created On :   11 March 2020 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story