ब्लैक लिस्ट होंगे गत वर्ष नकल न रोक पाने वाले केन्द्राध्यक्ष

The black list will be the center which could not stop copying last year
ब्लैक लिस्ट होंगे गत वर्ष नकल न रोक पाने वाले केन्द्राध्यक्ष
ब्लैक लिस्ट होंगे गत वर्ष नकल न रोक पाने वाले केन्द्राध्यक्ष

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माशिमं द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों का चयन होना है। इसके लिए माशिमं ने मापदंड सूची जारी की है। सूची में सबसे पहले यह स्पष्ट किया गया है िक गत वर्ष की परीक्षा में जिन केन्द्रों पर सामूहिक नकल प्रकरण बना हो, उस केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष का चुनाव इस वर्ष न किया जाए।  केन्द्राध्यक्ष प्राथमिकता के आधार पर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य स्तर का होना चाहिए। इनकी उपलब्धता न होने पर वरिष्ठ व्याख्याता का चयन किया जाना है। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक सहायक केन्द्राध्यक्ष उसी परीक्षा केन्द्र में कार्यरत व्याख्याता होना चाहिए। रही बात पर्यवेक्षकों के चयन के लिए तो इसमें शासकीय संस्था के कार्यरत िशक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। वैकल्पिक केन्द्राध्यक्ष का चुनाव रिजर्व सूची से किया जाना है। यदि डाटा एंट्री की त्रुटि के कारण एक ही केन्द्राध्यक्ष एक से अधिक केन्द्रों पर  नियुक्त हो गए हों तो ऐसी स्थिति में रिजर्व सूची से जिला कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। जिसकी सूचना माशिमं को देना अनिवार्य होगा।
 

Created On :   12 March 2021 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story