- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कमरे में मिला नर्स का शव , क्षेत्र...
कमरे में मिला नर्स का शव , क्षेत्र में सनसनी - निजी अस्पताल में थी कार्यरत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रहने वाली नर्स अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली। युवती की मौत की जानकारी लगी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने आशंका जताई कि युवती विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी और उसकी मौत कोरोना से तो नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद कर प्रकरण की जाँच शुरू की।
सूत्रों के अनुसार सरस्वती कॉलोनी गार्डन के पास रहने वाले भरत प्यासी ने बताया कि उनके मकान में करीब 7 माह से कु. नीलम मिश्रा उम्र 23 वर्ष रहती थी। मूलत: वह अनूपपुर अमलई की रहने वाली है। यहाँ वह निजी अस्पताल में नर्स थी। बुधवार सुबह 7 बजे के करीब उसे अंतिम बार देखा गया था, उसके बाद वह अपने कमरे में चली गयी थी। कमरा अंदर से बंद था। करीब एक घंटे बाद उसके साथ अस्पताल में काम करने वाले कुछ सहयोगी उससे मिलने पहुँचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। संदेह होने पर खिड़की से झाँककर देखने पर नीलम मृत अवस्था में पड़ी हुई नजर आ रही थी। जाँच अधिकारी संतराम बांगरी ने बताया कि मृतका कुछ समय से सिर दर्द की बीमारी से परेशान थी और नींद की गोली का सेवन करती थी। उसके कमरे से नींद का इंजेक्शन व गोलियों के रेपर बरामद किए गये हैं। युवती की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा।
Created On :   7 May 2020 2:40 PM IST