बहकी कार दीवार से टकराई, चालक की मौत -सड़क पर पड़ी रेत के कारण  कार बहकी

The car crashed into the wall, the driver died - the car got stuck due to sand on the road
बहकी कार दीवार से टकराई, चालक की मौत -सड़क पर पड़ी रेत के कारण  कार बहकी
बहकी कार दीवार से टकराई, चालक की मौत -सड़क पर पड़ी रेत के कारण  कार बहकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में ग्राम सिम्मी टोला के पास बीती रात एक कार बहककर सड़क किनारे दीवार से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार हुई की कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत हो गयी। हादसे की जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर पड़ी रेत के कारण  कार बहकी और यह हादसा हुआ था।  सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी।  तिलवारा पुलिस के अनुसार ग्राम गंगई निवासी नरेंद्र चौबे का इकलौता पुत्र 25 वर्षीय शुभम चौबे रात में गंगा नगर स्थित घर से अपने गाँव जाने के लिए स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4468 लेकर निकला था। रात 12 बजे के करीब  सिम्मी टोला ग्राम के पास उसकी कार सड़क पर पड़ी रेत के कारण बहकी और सड़क किनारे बनी एक दीवार से जाकर टकरा गयी। ग्रामीणों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीवार में छेद हो गया और दीवार के पीछे लगे विशालकाय पेड़ से कार टकराई जिससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और कार चालक शुभम उसमें फँसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक को कार से बाहर निकाला और शव को पीएम के लिए भेजा गया। 
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश 
 देर रात हुए हादसे को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस सड़क पर अवैध रूप से रेत लेकर निकलने वाले डम्पर-हाइवा में भरी रेत सड़क पर गिरती है जिससे हादसा होता है। बीती रात कार चालक भी रेत के कारण हादसे का शिकार हुआ है। ग्रामीणों ने अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। 
इंदौर से आया था होली मनाने 
 जानकारों के अनुसार मृतक शुभम चौबे इंदौर में रहकर एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। होली पर्व पर छुट्टी पडऩे पर वह होली मनाने के लिए कल ही शहर आया था। यहाँ कुछ समय गंगानगर गढ़ा वाले मकान में रुकने के बाद वह होली पर्व मनाने के लिए रात में अपने गाँव के लिए रवाना हुआ था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने बताया कि शुभम पहले सुबह गाँव जाने वाला था, लेकिन वह यहाँ रुक गया था।  
परिवार में छाया मातम - होली पर्व के उत्साह के बीच परिजनों को देर रात जब शुभम की हादसे में मौत होने की जानकारी लगी तो वे सदमे में डूब गये। वहीं जिन पुराने दोस्तों से मिलने के लिए वह गाँव जा रहा था उन्हें जब इस हादसे की खबर लगी तो गाँव में भी मातम का माहौल छा गया। 

Created On :   11 March 2020 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story