उधारी पटाने दिया चेक बाउंस, फिर जमीन दिखाकर हड़पे 19 लाख

The check bounced to pay off the loan, then grabbed 19 lakhs by showing the land
उधारी पटाने दिया चेक बाउंस, फिर जमीन दिखाकर हड़पे 19 लाख
शहडोल उधारी पटाने दिया चेक बाउंस, फिर जमीन दिखाकर हड़पे 19 लाख

डिजिटल डेस्क शहडोल एक व्यक्ति ने उधार ली गई रकम (तीन लाख रुपए) पटाने के लिए चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद जमीन बेचने के लिए दूसरे की जमीन दिखाकर १९ लाख रुपए लेेकर न तो रुपए लौटाए न जमीन दिया। यह मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर एक बुढ़ार कालोनी निवासी धु्रव कुमार सिंह ७० वर्ष के साथ १४ जुलाई २०२० से ३ दिसंबर २०२१ के बीच धोखाधड़ी की घटना हुई। ध्रुव कुमार सिंह द्वारा धनपुरी निवासी संत शरण मिश्रा पिता केपी मिश्रा को तीन लाख रुपए उधार दिए गए थे। संत शरण ने उसका चेक दिया, जो बाउंस को गया। जिस पर संत शरण ने कहा कि जमीन ले लो। उसने एक जमीन दिखाई और १६ लाख रुपए और ले लिए। लेकिन पता चला कि जो जमीन दिखाई गई वह बिक्री की नहीं थी। रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद धु्रव कुमार ने थाने में शिकायत कर दी। टीआई राजेंश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी संत शरण मिश्रा के विरुद्ध धारा 420, 506 भादवि एवं 138 एनआईए एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Created On :   20 Jan 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story