फाइल बनाने ठेकेदार से की 25 हजार की डिमांड, 3500 लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

रिश्वतखोर उपयंत्री फाइल बनाने ठेकेदार से की 25 हजार की डिमांड, 3500 लेते लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। लोकायुक्त टीम जबलपुर ने मंगलवार को नगर परिषद लांजी की निर्माण शाखा में पदस्थ उपयंत्री को परिषद कार्यालय में ही 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय प्रकाश पिता स्व.एसपी शर्मा(59) ने ठेकेदार (शिकायतकर्ता) द्वारा किए गए निर्माण कार्य के शेष करीब दो लाख रुपए निकलवाने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें पांच हजार रुपए फाइल तैयार करने के लिए मांगे थे। आवेदक ने पूर्व में 1500 रुपए दिए थे, लेकिन मंगलवार को उपयंत्री को 3500 रुपए लेते लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कर लिया है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद उक्त कार्यवाही की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दो लाख का पेमेंट निकालने मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता अशोक पिता स्व.दशरथलाल चौधरी (31) निवासी नर्मदा नगर बालाघाट ठेकेदारी का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद में वाचनालय बिल्डिंग का छह महीने पूर्व कार्य किया था, जिसमें शेड से लेकर प्लास्टर तक कुल 6 लाख रुपए का काम हुआ था। इसमें मुझे 3.97 लाख रुपए मटेरियल का पेमेंट किया गया। उनका आरोप है कि शेष 2.03 लाख रुपए के लेबर पेमेंट के लिए उन्हें उपयंत्री संजय प्रकाश शर्मा द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

 

Created On :   19 April 2022 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story