- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बड़वानी
- /
- कुष्ठ अंतः वासियों को जिला...
कुष्ठ अंतः वासियों को जिला न्यायाधीश ने सौंपे निरामय बीमा कार्ड
डिजिटल डेस्क, बड़वानी। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेशनल ट्रस्ट द्वारा पंजीकृत संस्था आशा ग्राम ट्रस्ट के माध्यम से ऑटिज्म सेरेब्रल पाल्सी मंदबुद्धि और बहुविकलांगजनों को निरामय बीमा कार्ड बनाकर स्वास्थ्य संबल प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता के द्वारा आशा ग्राम के कुष्ठ हितग्राही श्रीमती बाटी हिरमा व श्रीमती धुरकी पठान को निरामय बीमा कार्ड प्रदान करते हुए उन्हें उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता ने बताया की दिव्यांगजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व आवश्यक सर्जरी में निरामय बीमा कारगर सिद्ध होगा । न्यायाधीश श्री गुप्ता ने इस दौरान मुक बधिर बालक श्री मनीष डुडवे के द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद को देखने भी पहुंचे तथा मनीष के द्वारा बनाए जा रहे घरेलू सजावट के सामान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित हस्त निर्मित दरी उत्पाद केंद्र में भी अवलोकन कर बनाए जा रहे उत्पादों को सराहा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री हेमंत जोशी भी उपस्थित थे। ट्रस्ट के सचिव डॉक्टर शिव नारायण यादव ने बताया कि बीमा अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने के साथ-साथ ओपीडी तथा विकलांगता संबंधित जटिलताओं के कुप्रभाव को कम करने के लिए अनवरत चिकित्सा वैकल्पिक चिकित्सा एवं परिवहन व्यय का भी प्रावधान है। इस दौरान आशा ग्राम ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   5 Dec 2020 1:50 PM IST