बालिका को बंधक बनाकर छेडख़ानी, सिरफिरा गिरफ्तार

The girl was held hostage and the madman arrested
बालिका को बंधक बनाकर छेडख़ानी, सिरफिरा गिरफ्तार
बालिका को बंधक बनाकर छेडख़ानी, सिरफिरा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली 9 वर्षीय बालिका को एक सिरफिरे ने बलपूर्वक अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर अश्लील छेडख़ानी की। विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची के मुँह में कपड़ा ठूँस कर उसे चुप कराने की कोशिश की। किसी तरह मासूम उसके कब्जे से मुक्त होकर भागी और परिजनों को घटना से अवगत कराया जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार परिजनों के साथ थाने पहुँची बालिका ने बताया कि वह दूध लेने निकली थी। रास्ते में उसे संतोष श्रीवास्तव मिला और धमकाते हुए उसे अपने घर ले गया। वहाँ उसे कमरे में बंद कर अश्लीलता करने लगा। रिपोर्ट पर पास्को एक्ट, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी संतोष श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है।
आलमारी तोड़कर कर ली चोरी- ग्वारीघाट थानांतर्गत सुखसागर वैली निवासी रिटायर्ड अधिकारी प्रभात कुमार वाजपेयी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वे नागपुर गए थे। जब घर में काम करने वाली बाई आयी तो घर के दरवाजे व आलमारी टूटी हुई थी और सामान गायब था। पीडि़त की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Created On :   23 Jan 2021 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story