फिर हाजिर नहीं हुए केन्द्र सरकार के सचिव, हाईकोर्ट ने कहा- खिलाफ में आदेश देने के बजाए हम एक मौका और दे रहे

The High Court, Secretary to the Central Government, did not appear again - giving one more chance
फिर हाजिर नहीं हुए केन्द्र सरकार के सचिव, हाईकोर्ट ने कहा- खिलाफ में आदेश देने के बजाए हम एक मौका और दे रहे
फिर हाजिर नहीं हुए केन्द्र सरकार के सचिव, हाईकोर्ट ने कहा- खिलाफ में आदेश देने के बजाए हम एक मौका और दे रहे

भोपाल गैस पीडि़तों की समस्याओं से संबंधित मामले पर अगली सुनवाई 17 मार्च को
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। पिछले कई आदेशों के बाद भी केन्द्र सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव बुधवार को भी हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुए। भोपाल गैस पीडि़तों की समस्याओं से संबंधित मामले पर चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने कहा- च्सचिव किसी न किसी तरह से कोर्ट में आने से बच रहे हैं। उनका यह रवैया अच्छा नहीं है। अब उनके खिलाफ हम कोई भी आदेश पारित करें, उससे बेहतर होगा कि उन्हें एक मौका और दिया जाए।ज् इस मत के साथ युगलपीठ ने कहा कि 17 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई पर वो हर हाल में हाजिर हों। गौरतलब है कि भोपाल गैस पीडि़तों को रहीं समस्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2012 में भोपाल गैस पीडि़त महिला उद्योग संगठन का मामला हाईकोर्ट को सुनवाई के साथ मॉनीटरिंग करने के लिए भेजा था। इस  मामले की सुनवाई अन्य याचिकाओं के साथ हो रही है।
मामलों पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान  याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ, अधिवक्ता जुबिन प्रसाद, रचना ढींगरा, एनडी जयप्रकाश, केन्द्र सरकार की ओर से एएसजी जेके जैन, राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता हरजस छाबड़ा हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान युगलपीठ ने पाया कि सचिव ने आज फिर से हाजिरी माफी का आवेदन दिया है। इसको गंभीरता से लेते हुए युगलपीठ ने सचिव को हाजिर होने एक और मौका दिया है।
 

Created On :   5 March 2020 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story