- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में पारा 5.5 डिग्री 11 जिलों...
जबलपुर में पारा 5.5 डिग्री 11 जिलों में चली शीतलहर पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा.
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेशभर में उमरिया सबसे ठंडा रहा, यहां रात का तापमान 2.3 डिग्री दर्ज हुआ। ग्वालियर, उमरिया, नौगांव, दतिया, रतलाम, खजुराहो, जबलपुर, रीवा, बालाघाट, सिवनी और सतना में शीतलहर चली। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंडी दिल्ली
लद्दाख के द्रास में गुरुवार को तापमान माइनस 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि 5.9 डिग्री के साथ जम्मू और 4.8 डिग्री के साथ कटरा में भी जबरदस्त ठंड रही। दिल्ली में पारा 2 डिग्री पर रहा। यह शिमला (6.1), नैनीताल (3), मसूरी (4), दार्जिलिंग (3.2), पचमढ़ी (4), चेरापूंजी (5.9), शिलांग (5.1) व गंगटोक (7.3) से भी कम रहा।
अगले 2-3 दिन रहेगी कड़ाके की सर्दी
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि उत्तरी व पश्चिमी-उत्तरी हवाएं पहाड़ों से बर्फीली हवाएं लेकर मैदान की ओर आ रही हैं। इसलिए कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यह अगले 2-3 दिन तक जारी रहेगी। हालांकि यह इस बार की सर्दी के मौसम का चरम भी होगा। इसके बाद आने वाले दिनों में ऐसी सर्दी नहीं पड़ेगी
खजुराहो 3.00
रीवा 3.80
ग्वालियर 4.00
पचमढ़ी 4.00
सतना 4.60
रायसेन 5.20
टीकमगढ़ 5.30
जबलपुर 5.50
दमोह 5.50
गुना 6.00
शाजापुर 6.10
मंडला 6.30
रतलाम 6.50
राजगढ़ 6.80
Created On :   15 Jan 2021 2:56 PM IST