- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कष्ट काटने का झाँसा देकर फँसाता था...
कष्ट काटने का झाँसा देकर फँसाता था ढोंगी बाबा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भोले-भाले लोगों को उनकी परेशानियों से राहत दिलाने व तंत्र पूजा के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने नेपियर टाउन क्षेत्र से एक ढोंगी बाबा और उसकी सहयोगी 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बाबा खुद को वशीकरण, मुठकरनी व तंत्र-मंत्र सिद्ध होना बताता था। पकड़े गये ढोंगी बाबा के पास से बड़ी मात्रा में पर्चे, ताबीज व अन्य सामग्री व 16 हजार रुपये नकदी जब्त की गयी है।
इस संबंध में टीआई एसपी बघेल ने बताया कि शहर में पंपलेट चिपकाकर तथा प्रचार-प्रसार कर ढोंगी बाबा और उसके गिरोह द्वारा लोगों की सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर ठगे जाने की शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत की पड़ताल पर एक पुलिस अधिकारी ने ढोंगी बाबा गुरु अमन सम्राट से संपर्क किया और शादी में बाधा आने व देरी होने का निराकरण कराने की बात की। चर्चा के दौरान बाबा ने कहा कि 15 सौ रुपये लगेंगे और शादी में आने वाली सभी बाधाओं को वह दूर कर देगा। शिकायत की पूरी तरह पुष्टि होने के बाद ओमती पुलिस ने नेपियर टाउन खलीफा मार्केट स्थित बाबा के कार्यालय में छापा मारा और ढोंगी बाबा व दो महिलाओं को हिरासत में लेकर कार्यालय की जाँच करते हुए दस्तावेज, पूजन सामग्री, ताबीज व भारी मात्रा में पंपलेट बरामद कर प्रकरण जाँच में िलया है।
ज्योतिष बना मो. यूसुफ
सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान जब्त किए गये दस्तावेजों की जाँच करने पर पता चला कि मो. यूसुफ कानपुर चमनगंज का रहने वाला है जो कि यहाँ आकर अमन बाबा बनकर पिछले एक माह से शहर में ज्योतिष कार्यालय चला रहा था। उसके साथ मिली महिलाओं में एक मेरठ की अनम बेगम बताई जा रही है, वहीं दूसरी महिला को बाबा ने अपने कार्यालय में नौकरी पर रखा था।
एक अन्य साथी की तलाश
छापे के दौरान मिले दस्तावेजों व पूछताछ में पता चला मो. यूसुफ अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ठगी का कारोबार चला रहा था। छापे की भनक लगते ही उसका साथी भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Created On :   11 March 2020 6:53 PM IST