- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेंडेंसी खत्म होने से सुधरेगी जिले...
पेंडेंसी खत्म होने से सुधरेगी जिले की रैंकिंग - समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारी दें ध्यान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण और शिकायतों के समाधान से ही जिले की रैंकिंग सुधरती है, इसलिए अधिकारियों के पास जो भी शिकायतों की पेंडेंसी है उसे खत्म करें। जनता के काम पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें और उनकी समस्याएँ सुनें और निराकरण करें। ये निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने समय सीमा बैठक में दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब समय पर दें। इसे प्राथमिकता से लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टीम भी बनाएँ जो लंबित पत्रों को विशेष रूप से देखे और निराकृत कराए। इसके अलावा जिले में स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों, अनुकंपा नियुक्ति, कोविड बाल सेवा योजना सहित अंतर्विभागीय समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम व सीएस मॉनिट तथा न्यायालयीन व अवमानना के प्रकरणों को भी प्राथमिकता से देखें, दस्तक अभियान को पोर्टल पर नियमित अपडेट करने के साथ ही नजूल के प्रकरणों का समाधान भी करें। बैठक के दौरान अंकुर अभियान अंतर्गत जनसहभागिता के तहत वृहद पौधारोपण कराने का प्रजेंटेशन जनअभियान परिषद द्वारा दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   21 July 2021 4:44 PM IST