- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The situation of MP schools is bad, school looking under the tree, no teacher
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र के स्कूलों के हालात खराब, पेड़ के नीचे लग रही पाठशाला, शिक्षक भी नहीं

डिजिटल डेस्क शहडोल/जैतपुर। शिक्षा को बढ़ावा देने का राग अलापने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों से अनजान हैं। उन्हें मालूम नहीं कि स्कूलों में व्यवस्थाएं कैसी हैं। मप्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्कूल पेड़ के नीचे लग रहे हैं। मामला मप्र के शहडोल जिले के जैतपुर अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक स्कूल चैन टोला का है। वहीं अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
जिले के तहसील मुख्यालय जैतपुर अंतर्गत एक ऐसा शासकीय स्कूल है जहां के बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत बिरौड़ी अंतर्गत चैन टोला में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन आज तक नहीं बन पाया है। गांव की बस्ती में एक घर के सामने सड़क किनारे पेड़ की छांव में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। बरसात के दिनों में कक्षाएं लगभग बंद सी रहती हैं। एक ग्रामीण द्वारा अपना मकान दिया गया था लेकिन अब किराए की मांग को लेकर बंद कर दिया है। यही नहीं इस स्कूल में आज तक एक भी नियमित शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गई है। मात्र दो अतिथि शिक्षकों के भरोसे बच्चों का भविष्य बनाया जा रहा है। इस समस्या से प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी भली भांति परिचित हैं इसके बाद भी बच्चों के हित में कोई पहल शुरु नहीं की गई। चैन टोला में वर्ष 2013-14 से प्राथमिक विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 21 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। बस्ती में स्कूल संचालन कराने का फरमान जारी तो कर दिया गया परंतु भवन और शिक्षक देना ही भूल गए। वर्तमान में दो अतिथि शिक्षक कमान संभाले हुए हैं।
मूलभूत सुविधा भी नहीं-
विद्यालय के अपना न तो फर्नीचर है और न ही रिकार्ड। स्कूल के दस्तावेज संकुल केंद्र साखी जो यहां से करीब 4 किलोमीटर दूर है, वहां रखे जाते हैं। सीएसी बीच-बीच में आकर जायजा लेते रहते हैं। भवन के अलावा खेल मैदान की कमी बनी हुई है। बच्चे किसी प्रकार की खेल गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाते। टॉयलेट भी आधा किलोमीटर दूर शासकीय जमीन पर बनाया गया है। जिसका उपयोग करने बच्चे वहां नहीं जा पाते। मध्याह्न भोजन भी भगवान भरोसे चल रहा है। अन्नूपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा मनमाने तरीके से भोजन दिया जाता है। कक्षा 5वीं की छात्रा आरती सिंह व सविता सिंह ने बताया कि वे पढऩा तो चाहती हैं लेकिन खुले में कक्षा लगने से परेशानी होती है। छात्रा स्मिता सिंह, आशीष सिंह व भूपेद्र सिंह ने बताया कि टायलेट दूर होने के कारण बाहर ही कहीं चले जाते हैं।
इनका कहना है
जिले में एक साथ 17 नए भवनों के लिए राशि जारी हो चुकी है, जिनमें चैनटोला भी शामिल है। राशि न होने के कारण कार्य शुरु नहीं हो पाया था। अब राशि मिल चुकी है, शीघ्र ही भवन निर्माण शुरु होगा।
मदन त्रिपाठी, डीपीसी
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जिप स्कूलों का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में , दो महीने पहले निकला टेंडर
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला परिषद चुनाव की गतिविधियां तेज, जनवरी में कराने के संकेत
दैनिक भास्कर हिंदी: 'लव स्लीप रिपीट' से लैम्बर्गिनी फेम हर्षदा विजय कर रही अपना डिजिटल डेब्यू
दैनिक भास्कर हिंदी: जालसाज दिलशाद के पास 7 एकड़ का आलीशान फार्म हाउस - मामला नौकरी के नाम पर ठगी का
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्राफी : जायसवाल का दोहरा शतक झारखंड पर भारी पड़ा