- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रा को तंग कर रहा था मनचला-...
छात्रा को तंग कर रहा था मनचला- शिकायत पर कोड रेड ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को कालेज आते-जाते समय एक मनचला तंग कर रहा था। वह छात्रा को परेशान करता और तरह-तरह के दबाव बनाकर शादी करने का प्रलोभन देकर जाल में फँसाने की चाल चल रहा था। मनचले की बेजा हरकतों से प्रताडि़त होकर छात्रा ने कोड रेड को शिकायत दी। उक्त शिकायत पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी मनचले को दबोच लिया।
युवक आटो का पीछा करता है
सूत्रों के अनुसार कालेज में पढऩे वाली छात्रा ने कोड रेड को शिकायत देकर बताया था कि कालेज आते-जाते समय एक युवक आटो का पीछा करता है और उससे जबरन बातचीत कर प्यार का इजहार करता है। छात्रा द्वारा उससे बात करने से इंकार करने पर वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है और उस पर दबाव बनाने के लिए अजीब हरकतें करता है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मनचले को आटो का पीछा करते समय पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शरद उर्फ शान फौजदार सन आफ सुरेश फौजदार निवासी धनारी कालोनी जिला नरसिंहपुर का रहने वाला बताया। कोड रेड टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अरुणा बहाने, महिला आरक्षक दिव्या तिवारी, उज्ज्वल यादव, अनुराग आदि ने उसे दबोचा और ओमती थाने ले जाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी।
Created On :   4 Dec 2019 1:46 PM IST