कोरोना - जबलपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 हुई 

The total number of infected in Corona - Jabalpur was 842
कोरोना - जबलपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 हुई 
कोरोना - जबलपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 हुई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मंगलवार की सुबह तक मिली जाँच रिपोट्र्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इस तरह जबलपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 842 हो गई है । कोरोना संक्रमितों में  नर्बदा रोड ग्वारीघाट निवासी बैंगलोर से 17 जुलाई को जबलपुर आया 50 साल का व्यक्ति, स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाला एल्गिन अस्पताल का ओ टी सहायक उम्र 36 साल, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 62 वर्ष का पुरुष, सुभद्रानगर राईट टाउन निवासी 84 साल का वृध्द शामिल हैं ।
जबलपुर की अब तक की स्थिति
कुल संक्रमित - 842  
 स्वस्थ हुये - 498  
मृत्यु - 21 
एक्टिव केस - 323
 

Created On :   21 July 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story