- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- फिर बदला मौसम, आसमान में डटे रहे...
फिर बदला मौसम, आसमान में डटे रहे बादल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में 29 मई को दिनभर सूरज आग उगलता रहा जिससे भीषण गर्मी से नागरिक हलाकान रहे। हालांकि रात के समय आमगांव, गोरेगांव क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान अाया तथा कुछ समय के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन 30 मई को मौसम मंे फिर बदलाव हुआ एवं सुबह से ही आसमान में बादलों का जमघट लगा रहा। इससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई लेकिन उमस बढ़ गई। हालांकि बीच-बीच मंे हवा चलने से लोगों ने राहत की सास ली। अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहने की उम्मीद है। देवरी संवाददाता ने बताया कि सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब 25 से 30 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चली एवं 10-15 मिनिट तक हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। समाचार लिखे जाने तक अन्य किसी स्थान से बारिश आदि होने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि गोंदिया शहर सहित जिलेभर में मौसम एक समान बना हुआ है। मौसम को देखते हुए देर शाम अथवा रात में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर ने अगले 5 दिन के लिए विदर्भ के जिलों के लिए मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। जिसके तहत 30 एवं 31 मई को जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की अधिक संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का अनुमान भी लगाया गया है। जबकि 1 जून को जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 एवं 3 जून को मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। लेकिन इस दौरान नागरिकों से 30 एवं 31 मई को सतर्क रहने का आह्वान किया गया है। मौसम में आए बदलाव से ग्रीष्मकालीन धान की फसल जो लगभग 90 प्रतिशत तक कट चुकी है लेकिन जो फसल खेतों में खड़ी है। उसकी कटाई में विलंब होने अथवा बारिश आने पर उसके गीले होने से नुकसान होने का अनुमान कृषि विशेषज्ञों ने लगाया है लेकिन आम तौर पर फिलहाल हो रही बूंदाबांदी अथवा हल्की से मध्यम बारिश से कोई नुकसान नहीं होने की बात कहीं जा रही है। खरीफ मौसम की तैयारियों में जुटे किसानांे के लिए इस तरह का मौसम लाभदायक ही माना जा रहा है।
Created On :   31 May 2022 7:02 PM IST