जिले में है 36 सारस, पक्षी गणना में सामने आया आंकड़ा

There are 36 cranes in the district, the figure revealed in the bird count
जिले में है 36 सारस, पक्षी गणना में सामने आया आंकड़ा
गोंदिया जिले में है 36 सारस, पक्षी गणना में सामने आया आंकड़ा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 जून को गोंदिया वन विभाग एवं गोंदिया जिले की विविध अशासकीय संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में सारस पक्षियों की गणना की। इस गणना में जिले में 36 सारस पक्षियों का अस्तित्व होने का पंजीयन किया गया है। यह जानकारी उपवन संरक्षक कुलराजसिंह ने दी है। गोंदिया, तिरोड़ा, आमगांव, सालेकसा, देवरी एवं अर्जुनी मोरगांव, तहसील अंतर्गत कुल 64 स्थानों पर अशासकीय स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक, सारस मित्र एवं गोंदिया वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यह गणना की। सारस पक्षियों की गणना के लिए कुल 42 टीम तैयार की गईं थीं। टीमों में जिले की सेवा संस्था, हिरवल बहुउद्दशीय संस्था, गोंदिया निसर्ग मंडल, सतपुड़ा फाउंंडेशन इन अशासकीय संस्थाओं के कुल 92 स्वयंसेवकों, सारस मित्रों के साथ ही गोंदिया वन विभाग के 50 वन कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इन लोगों ने सारस के अधिवास स्थलों जैसे तालाबों, नदियों, खेतों एवं तालाबों के पास जाकर प्रत्यक्ष निरीक्षण कर गणना की। कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने वाले विविध अशासकीय संस्थाओं के सभी स्वयंसेवकों, सारस मित्रों को वन विभाग की आेर से प्रमाणपत्र दिए जाने की बात भी कुलराजसिंह ने कही है। 

सारस की संख्या घटना चिंताजनक 
 

सावन बहेकार, मानद वन्यजीव संरक्षक के मुताबिक जिले में इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 2 से 3 सारस पक्षियों की संख्या कम दिखाई पड़ी। सारस योंदिया जिले का वैभव ही नहीं बल्कि पहचान बन चुका है। पूरे राज्य में यह पक्षी गोंदिया एवं इससे लगे हुए सीमावर्ती इलाकों में पाया जाता है। गत वर्ष 37 से 39 सारस पक्षियों की गणना जिले में की गई थी। इनकी संख्या में कमी चिंता का विषय है। इसका कारण अधिवास स्थलों के समीप इनके विचरण क्षेत्र में खुली विद्युत वाहिनियों का होना, अधिवास स्थलांे पर पर्याप्त संरक्षण न होना एवं खेतों में बड़ी मात्रा में कीटनाशकों का उपयोग करना है। सारस संरक्षण के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। 

 

Created On :   16 Jun 2022 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story