बोरियों में भरी 80 हजार की प्याज ले गए चोर

Thieves took 80 thousand onions in sacks
बोरियों में भरी 80 हजार की प्याज ले गए चोर
बोरियों में भरी 80 हजार की प्याज ले गए चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी का अब तक सुराग नहीं लगा है और चोरों ने लटकारी के पड़ाव में एक प्याज की दुकान से 11 बोरी प्याज व 3 बोरा आलू चोरी कर लिया। चोरी गयी प्याज की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया है। उधर व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया है। सूत्रों के अनुसार निवाडग़ंज सब्जी मंडी पड़ाव में शरद कुमार पटेल की आलू-प्याज की दुकान है। सुबह वे दुकान पहुँचे तो उन्हें दुकान में चोरी होने का पता चला। मंडी में चोरी होने की जानकारी लगते ही वहाँ हड़कम्प मच गया और व्यापारियों की भीड़ जमा हो गयी। इस संबंध में व्यापारी शरद ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने थोक में 100 से 110 रुपये किलो के भाव से प्याज खरीदी थी। जिसमें से 11 बोरी प्याज चोरी हो गयी है। चोर प्याज की बोरियों के साथ ही आलू के 3 बोरे भी चोरी कर ले गये हैं। चोरी गये आलू-प्याज की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है। व्यापारियों का कहना था कि प्याज काफी महँगी है और इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। 
 

Created On :   18 Dec 2019 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story