गुंडा टैक्स वसूलने दम्पति को बैल्ट से पीटा- जान से खत्म करने की धमकी

Threatened to end the punk tax collection by beating the bulls with life
गुंडा टैक्स वसूलने दम्पति को बैल्ट से पीटा- जान से खत्म करने की धमकी
गुंडा टैक्स वसूलने दम्पति को बैल्ट से पीटा- जान से खत्म करने की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पुराना कंचनपुर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में चाय का ठेला लगाने वाले से अवैध रुपये की माँग कर उसकी बैल्ट से पिटाई कर दी गयी। इस दौरान उसकी पत्नी उसे बचाने पहुँची तो बदमाशों ने पत्नी की भी बैल्ट से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने चाय का ठेला पलटाकर उसमें तोडफ़ोड़ भी की।  इस घटना की रिपोर्ट घायल दम्पति द्वारा थाने में दर्ज कराई गयी है। 
सूत्रों के अनुसार पुराना कंचनपुर निवासी राकेश सहगल उम्र 45 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सब्जी मंडी के पास चाय का ठेला लगाता है। बीती रात ठेके पर नेता कालोनी में रहने वाला सोनू गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ आया और शराब पीने के लिए 5 सौ रुपये की माँग करने लगा। उसने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ, घूँसो व बैल्ट से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान  उसकी पत्नी रेखा सहगल बीच बचाव करने आयी तो सोनू ने उसकी पत्नी पर बैल्ट से हमला करते हुये  हाथ में चोट पहुँचा दी एवं उसका चाय का ठेला भी पलटा दिया। हमले के बाद आरोपियों ने दम्पति को धमकाया कि अगर   थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।  रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 323, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
पेट्रोल पंपकर्मी से मारपीट 
 अधारताल थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार इमलिया निवासी अर्पित सुहाने उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह  इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प में सेल्समैन का काम करता है। बीती रात इमलिया निवासी सचिन रजक काले रंग की स्कूटी से पेट्रोल पंप आया और उससे शराब पीने के लिये 5 सौ रुपये की माँग करने लगा।  उसने रुपये देने से मना किया तो सचिन रजक ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथ, मुक्कों से मारपीट की और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर वह भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   6 March 2020 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story