ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर तीन करोड़ की चोरी
डिजिटल डेस्क कटनी। कोरोना को लेकर रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे के दरम्यान तमाम व्यवस्थाओं को धता बताते हुए अज्ञात चोरों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात तीन करोड़ रुपए के सोना, चांदी तथा हीरे के जवाहरातों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात माधवनगर मुख्य मार्केट बंगला लाइन स्थित संगीता ज्वैलर्स में अंजाम दी गई। अज्ञात चोर रात को ज्वेलरी शॉप में सेंध लगा कर घुसे और छह किलो सोना, 10 किलो चांदी के आभूषण, एक लाख पांच हजार रुपये नगद एवं हीरे की ज्वेलरी ले गए। चोरी गए जेवरातों की कीमत तीन करोड़ 17 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है।
सुबह जब दुकान खोली तब पता चला
अज्ञात चोर दुकान में सेंध लगा कर घुसने तोडफ़ोड़ करते रहे। गैस कटर आदि का उपयोग कर तिजोरी आदि काट कर पूरा माल लेकर चंपत हो गए लेकिन किसी को आहट तक नहीं हुई। चेारी का खुलासा बुधवार सुबह 11:30 बजे तब हुआ जबकि दुकान संचालक रवि पाहुजा ने शटर खोला। शटर का ताला खोल कर जैसे ही उन्होंने दुकान में प्रवेश किया उनके होश उड़ गए। सामने ही दीवार में बड़ा सा होल दिखा और पूरी दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की लाइट जलाते ही वह हक्का बक्का रह गये, क्योंकि तिजोरी भी खुली पड़ी थी और उसमें रखे सोना, चांदी, हीरे के आभूषण गायब थे।
तत्काल भाई को दी सूचना
रवि ने तत्काल फोन पर अपने भाई संजय पाहूजा को पूरी बात बताई और पुलिस को भी सूचना दी। इस बीच बड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए। सूचना पर माधवनगर टीआई विजय विश्वकर्मा पुलिस टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट वतथा डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। एसपी सुनील जैन ने मामले की जांच एडीशनल एसपी को सौंपते हुए आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिए जाने और पूरे मामले का खुलासा कर लिए जाने की बात कही है।
अब तक की सबसे बड़ी चोरी
कटनी जिले में हुई यह अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात है जिसे मुख्य बाजार में अंजाम दिया गया। इस बाजार मेें चौकसी की पुलिस प्रशासन सहित व्यापारियों की अपनी पृथक व्यवस्था भी है। आश्चर्य यह कि करोड़ों की ज्वैलरी रखने वाले इस ज्वैलर्स की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा तक नहीं था। दुकान संचालक के अनुसार वह रोज की तरह मंगलवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस का मानना है कि वारदात मध्य रात्रि से अल सुबह के दरम्यान हुर्ई है।
दुकान के पास किराये पर रहने वाले युवकों पर शक
दुकान संचालक सहित पुलिस का शक दुकान के बगल में किराये से रह रहे दो युुवकों पर है। इन्हें कल रात से नहीं देखा गया। दुकान संचालक द्वारा शंका जाहिर करने पर पुलिस ने जब युवकों के कमरे की तलाशी ली तो वहां ज्वैलर्स के यहां के रैपर्स आदि भी मिले हैं। इस बीच पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान के आसपास सहित बाजार में व अन्य चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। उस मकान मालिक को भी तलब किया गया है जिसके मकान में उक्त युवक रहते थे।
Created On :   19 Jan 2022 8:30 PM IST