छत से गिरी तीन वर्षीय मासूम, मौत -हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, माहौल गमगीन

Three-year-old innocent fell from the roof, death - accident occurred in Hanumanatal police station area
छत से गिरी तीन वर्षीय मासूम, मौत -हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, माहौल गमगीन
छत से गिरी तीन वर्षीय मासूम, मौत -हनुमानताल थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, माहौल गमगीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बड़ा मदार छल्ला इलाके में पिछली दोपहर एक तीन वर्ष की मासूम बच्ची अपने मकान की छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। हादसे के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की है। सूत्रों के अनुसार मदार छल्ला कुम्हार मोहल्ला निवासी वसीम अंसारी एम्ब्राइडरी का काम करते हैं। दो बेटे व तीन बेटियाँ हैं। गुरुवार दोपहर पति रोजाना की तरह काम पर चला गया था और पत्नी घर पर थी। कपड़े धोने के बाद पत्नी गीले कपड़े सुखाने के लिए छत पर गयी तो पीछे से उसकी सबसे छोटी बेटी 3 वर्षीय आयत भी चली गयी और देखते ही देखते छत से धड़ाम से नीचे आकर गिरी। आवाज सुनकर पत्नी व आसपास के लोगों ने तत्काल बच्ची को बेहोशी की हालत में मेडिकल ले जाकर भर्ती कराया। इलाज के दौरान बच्ची की अस्पताल में मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है। 

Created On :   20 Feb 2021 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story