50 साल तक 'लिव इन' में रहे, अब 'मोक्ष' के लिए की शादी

डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़। एमपी के टीकमगढ़ में एक शादी ऐसी हुई, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह शादी थी 80 साल के दूल्हे सुख कुशवाह और 75 साल की दुल्हन हरिया की। यह शादी खास इसलिए नहीं थी कि एक वृद्ध जोड़ा शादी रचा रहा है। खास इसलिए थी कि जब लोगों ने 'लिव इन रिलेशनशिप' का नाम सुना भी नहीं था, तब से ये लोग एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। लगभग 50 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद इस जोड़े ने शादी के सात फेरे लिए। अब सवाल यह था कि जब इतने साल यह लोग साथ रह लिए तो अब शादी की क्या जरूरत आ पड़ी तो जवाब मिला कि मोक्ष के लिए यह शादी कर रहे हैं।
लव-स्टोरी, लिव-इन और फिर शादी
सुख और हरिया करीब 50 साल पहले प्रेम में पड़े, लेकिन दोनों के परिजन उनके विवाह के खिलाफ थे। इसलिए दोनों 'लिव इन' में रहने लगे। सुख और हरिया के दो बेटे और दो बेटियां हैं। कुछ सप्ताह पहले सुख को विचार आया कि यदि दोनों विवाह बंधन में नहीं बंधे तो उसे और उसकी पत्नी को मरने के बाद 'मोक्ष' नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को बुलाया और उसे अपनी इच्छा से अवगत कराया।
पोते-पोतियों की मौजूदगी में रचाई शादी
बेटे मुन्ना ने पंडित से बात की और परिवार के वरिष्ठ लोगों से तय कर पाइतपुरा गांव में 30 जून को अपने माता-पिता का वैदिक मंत्रोचार के साथ विवाह संपन्न कराया। 80 वर्षीय सुख कुशवाह और 75 वर्षीय हरिया ने अपने पोते-पोतियों की मौजूदगी में यह विवाह किया। इस पुराने युगल के छोटे बेटे 50 वर्षीय मुन्ना ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि आखिरकार उनके माता-पिता ने विवाह कर लिया। विवाह समारोह में युगल के पोते महेश और 9 पोतियों ने डीजे पर नाच गाकर अपनी खुशी जाहिर की।
Created On :   3 July 2017 11:26 PM IST