चालक का नियंत्रण छूटने से नाले में जा गिरा टिप्पर, खामगांव–जलंब मार्ग हुआ हादसा

Tipper fell into the drain after the driver lost control
चालक का नियंत्रण छूटने से नाले में जा गिरा टिप्पर, खामगांव–जलंब मार्ग हुआ हादसा
खामगांव चालक का नियंत्रण छूटने से नाले में जा गिरा टिप्पर, खामगांव–जलंब मार्ग हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, खामगांव. रास्ते के काम के लिए मुरूम की ढुलाई कर रहे एक टिप्पर अनियंत्रित होकर नाले में जाकर पलटी होने की घटना सोमवार, २६ सितम्बर को खामगांव–जलंब मार्ग पर स्थित माक्ता कोक्ता समीप घटी। इसा हादसे में वाहन चालक २५ वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खामगांव–चांगेफल इस रास्ते का विस्तारीकरण का काम विगत कुछ दिनों से शुरू हुआ हैं। रास्ता एवं पुल की निर्मिती के काम के लिए मुरूम लेकर जा रहे टिप्पर क्रमांक एमपी ४० एचए ०३५५ इस टिप्पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण छुटने से तेज रफ्तार टिप्पर नाले में जाकर पलटी हुआ। इस हादसे में टिप्पर के नीचे दबकर चालक मध्यप्रदेश निवासी विरेंद्र डांगे(२५) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही हादसाग्रस्त टिप्पर से चालक को मृतस्थित में बाहर निकाला गया।

Created On :   28 Sept 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story