- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल अपराधों को रोकने जीआरपी को 24...
रेल अपराधों को रोकने जीआरपी को 24 बाय 7 निगरानी करनी होगी -रेल पुलिस अधीक्षक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन की अनलॉकिंग होने के बाद कुछ गाडिय़ाँ सोर्स स्टेशन जबलपुर से शुरू हो चुकी हैं और आने वाले सप्ताह में कुछ और ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है, ऐसे में जीआरपी को अब सतर्कता बरतनी होगी। रेल अपराधों को रोकने 24 बाय 7 निगरानी करनी पड़ेगी.. यह बात रेल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने जीआरपी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे चलने वाली गाडिय़ों की संख्या बढ़ेगी, यात्रियों की भीड़ भी बढऩे लगेगी, ऐसे में रात के समय अँधेरे और रेलवे की सुनसान साइडिंग का फायदा उठाने की कोशिश असामाजिक तत्व कर सकते हैं, जिनके मंसूबों को नाकाम करने के लिए जीआरपी स्टाफ को चौबीसों घंटे स्टेशन परिसर के साथ बाहरी इलाकों की भी सतत निगरानी करनी होगी। एसआरपी ने ट्रेनों में नाइट पेट्रोलिंग पर खासा जोर दिया। साथ ही रेल अपराध करने वाले बदमाशों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी नजर रखनी होगी। बैठक में एसआरपी ने गैर मियादी वारंटी और चोरी के माल की बरामदगी पर जोर दिया। विदित हो कि जीआरपी जबलपुर ने पिछले दो सप्ताह के दौरान 5 गैर मियादी वारंटियों को पकडऩे में सफलता पाई है, जो पिछले 8 से 12 साल से फरार थे।
Created On :   29 Jun 2020 2:38 PM IST