आज होगा कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ

Today will be the beginning of Shri Ram Katha with Kalash Yatra
आज होगा कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ
पहाडीखेरा आज होगा कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । जिले के देवगुरू वृहस्पति मुनि की पावन भूमि पहाडीखेरा स्थित बस स्टैण्ड के समीप भव्य व दिव्य श्रीरामजानकी मंदिर का निर्माण डॉक्टर छोटेलाल सिंगरौल व पहाडीखेरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित किया गया है। जहां नवनिर्मित श्रीरामजानकी मंदिर में श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संगीतमयी श्रीराम कथा का भव्य आयोजन १७ मई दिन मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू किया जायेगा। मंगलवार सुबह सात बजे जलपूजन के साथ ही भव्य कलश यात्रा की शुरूआत की जायेगी। जो पहाडीखेरा व क्षेत्र में नगर भ्रमण करते हुए पुन: श्रीरामजानकी मंदिर बस स्टैण्ड परिसर पहाडीखेरा पहुंचेगी। जहां सात दिवसीय श्रीराम कथा का आगाज बैण्ड-बाजों की गूंज के साथ किया जायेगा। कथा वाचक महामण्डलेश्वर श्री मोहनदास जी महाराज चित्रकूट धाम के मुखारबिन्द से संगीतमयी श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा। वहीं यज्ञ की सफलता, भव्यता व आकर्षण को लेकर श्रीराम कथा आयोजक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम व क्षेत्र की सभी मानस प्रेमियों से संगीतमयी श्रीराम कथा १७ मई से २५ मई तक चलने वाली कथा में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।  

Created On :   17 May 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story