रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा

Tractor caught illegally transporting sand
रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा
खामगांव रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगांव | अवैध तौर पर बिना नंबर के ट्रैक्टर में रेत की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ने की घटना पिंपलगांव राजा समीप भालेगांव शिवार में शुक्रवार, २७ मई को घटी है। इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पिंपलगांव राजा पुलिस ने अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त जानकारी के आधार पर पिंपलगांव राजा पुलिस ने भालेगांव बाजार शिवार में जाकर अवैध तरीके से रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा। इस समय ट्रैक्टर चालक प्रवीण आत्मराम दिवनाले (२३) निवासी भालेगांव यह ट्रैक्टर छोडकर भाग गया। पुलिस ने रेत समेत ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस थाने में जमा किया हैं। उसी तरह इस मामले में प्रवीण दिवनाले के खिलाफ धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी कर रहे हैं।

Created On :   29 May 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story