अनुदान में मिला ट्रैक्टर, संवरा किसान का जीवन

Tractor received in grant, life of a prosperous farmer
अनुदान में मिला ट्रैक्टर, संवरा किसान का जीवन
गोंदिया अनुदान में मिला ट्रैक्टर, संवरा किसान का जीवन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम बाम्हणी-खड़की के कृषि सहायक कार्यालय में 14 फरवरी को एकात्मिक फलोत्पादन अभियान योजना के अंतर्गत किसान मोरेश्वर मेश्राम को 1 लाख रुपए अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण किया गया। जिससे फलों एवं सब्जियों का उत्पादन कर अपना जीवनयापन कर रहे मेश्राम के जीवन में खुशी की बहार आई एवं वह अब पूरी तरह आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। गौरतलब है कि, मोरेश्वर मेश्राम ने दो वर्ष पूर्व एक हेक्टेयर जमीन पर कृषि सहायक राजशेखर राणे के मार्गदर्शन में खरबूज, तरबूज, सब्जियों की खेती शुरू की थी। जिससे उसे अच्छी आय प्राप्त हुई। सब्जियों की खेती करते समय जमीन की गोडाई समय पर होना आवश्यक होता है, लेकिन उसे समय पर ट्रैक्टर मिलने में काफी परेशानी होती थी। जिसके कारण उसे इस वर्ष एक एकड़ खेती बिना बुआई के ही खाली रखनी पड़ी। उसने अपनी परेशानी राणे को बताई और पुराना ट्रैक्टर खरीदने की इच्छा व्यक्त की। कृषि सहायक राणे ने उसे तत्काल नया ट्रैक्टर लेने की सलाह दी एवं एकात्मिक फलोत्पादन अभियान के अंतर्गत 1 लाख रुपए अनुदान की प्राप्ति के लिए तत्काल उसका ऑनलाइन आवेदन भरवाया। कुछ ही दिनों में महाडीबीटी लॉटरी में उसका चयन हुआ। जिसके बाद तहसील कृषि अधिकारी प्रतीक्षा मेंढे ने उसके दस्तावेजों की जांच कर उसे तुरंत ट्रैक्टर खरीदी करने के लिए पूर्व सम्मति दे दी। बैंक ऑफ बड़ौदा की बाम्हणी शाखा के प्रबंधक इशान शाहू ने भी कम ब्याजदर पर कर्ज उपलब्ध कराया। 14 फरवरी को कृषि सहायक कार्यालय बाम्हणी में लाभार्थी किसान मोरेश्वर मेश्राम को ट्रैक्टर की चाबी देकर नया ट्रैक्टर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि सहायक राजशेखर राणे, पटवारी राजू उपरीकर, सरपंच मोहन सुरसाऊत, शुभम मेश्राम, रमेश इडपाते, उपसरपंच श्यामराव चुटे, अजय मेश्राम उपस्थित थे। 

Created On :   16 Feb 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story